कल टी 20 क्रिकेट के महामंच आईपीएल में एक और शानदार मुकाबला देखने को मिला जहां मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम पर 27 रनो से जीत दर्ज की। इस मैच में दी खिलाडी जिन्होने महफिल लूटी तो वह है सूर्यकुमार यादव और राशिद खान।
सूर्यकुमार यादव ने जहां आतिशी पारी खेलते हुए कल के मुकाबले में 49 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया तो वही गुजरात टाइटन्स की तरफ से राशिद खान ने कल के मुकाबले में अद्भुत ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया।
राशिद खान ने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए मुंबई इंडियंस के 4 बड़े विकेट झटके और उसके बाद बल्लेबाजी में एक अद्भुत आतिशी पारी खेली। राशिद खान ने अकेले दम पर गुजरात टाइटंस की टीम की जीत के लिए प्रयास किया और 32 गेंदों में 79 रन बना डाले।
राशिद खान ने अपनी इस पारी में कुल 3 चौके और 10 छक्के जड़ सभी को हैरान कर दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन से भले ही वह मैच नहीं जीता पाए हो लेकिन सभी का दिल जरूर जीत लिया। लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी जब मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड उन्हें नहीं मिलते हुए सूर्यकुमार यादव को मिला तो फैंस ने नाराजगी जताई।
