सिडनी थंडर के नाम आज शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम हुआ है जहाँ वो बीबीएल के एक मुकाबले में मात्र 15 रन पर आउट हो गए है। ये क्रिकेट इतिहास के टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए सबसे कम स्कोर है जिस कारण ये उनके लिए सबसे खराब हार थी।
एडिलेड स्ट्राइकर के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाज़ी की और सिडनी का कोई भी बल्लेबाज़ आज ज्यादा देर के लिए टिक नही पाया और कोई भी 2 अंको के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाया जिसके बाद ये बुरा रिकॉर्ड उनके नाम हुआ है। सिडनी थंडर की टीम इस मुकाबले को जल्द से जल्द भुलाना चाहेगी।
सिडनी थंडर की टीम की तरफ से आज हेनरी थ्रोंटन ने कमाल की गेंदबाज़ी की उनहोंने आज इस मुकाबले में कुल 5 विकेट चटकाए है जो उनके करियर का सर्वाधिक है वही उनके साथ साथ आज वेश अगर ने भी 4 विकेट चटकाए। दोनों की गेंदबाज़ी के कारण ही एडिलेड की टीम मात्र 5.5 ओवेरो में उन्हें आउट कर पाई थी।
एडिलेड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए थंडर को 140 रनों का लक्ष्य दिया था जहाँ उनके तरफ से आज क्रिस लीन ने सबसे अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और वही और बल्लेबाजों ने भी छोटी-छोटी परियो से उनका साथ दिया था जिस कारण टीम उस स्कोर तक पहुँच पाई थी।
सिडनी थंडर के लिए बीबीएल के इस सीजन की शुरुआत अच्छी नही रही है जहाँ इस हार के बाद उनका नेट रन रेट काफी जायदा माइनस में चला गया है और यहाँ से उभर पाना उनके लिए काफी मुश्किल होगा। हालांकि उन्होंने अपना पहला मुकाबला जीता था और 1 जीत के साथ वो अंक तालिका में चौथे नंबर पर बरकरार है।
वही फैंस ने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी मजे लेना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर फैंस ने आरसीबी के आईपीएल के 49 रनो पर ऑल आउट के रिकॉर्ड को लेकर काफी ट्वीट्स किए।
Huge Respect for RCB 49 all out 🤣
— 🗿 (@_iBeingArrogant) December 16, 2022
All out within powerplay in a T20 Game 💀#BBL2022 pic.twitter.com/nmLaOajBFC
RCB record (49) broken 😭🤧 pic.twitter.com/URznTb901V
— 𝗩𝗲𝗰𝘁𝗼𝗿 (@Vector_264) December 16, 2022
RCB 49 Record broken 💔💔 whole world in the shock 😲 #Rcb #bigbash #bbl pic.twitter.com/V84X1iVCv8
— Yash Yadav (@yashy8199420) December 16, 2022
