भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज टी 20 विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर जीत दर्ज की। भारतीय टीम के लिए इस मैच में जीत की नाईका रही जेमिमा रोड्रिग्स और रिचा घोष जिन्होंने एक महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत को यह मैच जीताया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने भारत के सामने 20 ओवर में 150 रनो का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। पाकिस्तान के लिए बिस्माह मारूफ ने नाबाद 68 रनो की पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 38 रनो पर यस्तिका के रूप में भारतीय टीम ने पहला विकेट खोया।
इसके बाद शफ़ाली वर्मा भी 33 रन बनाकर आउट हो गई। साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर के 16 रनो पर आउट हो जाने से भारतीय टीम दबाव में आ गई और मैच हाथ से जाने लगा। लेकिन इसके बाद ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार मैच विनिंग पार्टनरशिप की और फैंस का दिल जीत लिया।
जेमिमा रोड्रिग्स ने 38 गेंदों में 8 चौके लगाते हुए 53 रनो की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली तो वही ऋचा घोष ने भी 20 गेंदों में 31 रन बना डाले। इस मैच को देख फैंस को भारत पाकिस्तान के पुरुष टीमों के बीच हुए मेलबर्न के मुआबले की याद आ गई। वहां भारतीय टीम को 8 गेंदों में 28 रन चाहिए थे और यहां 18 गेंदों में 28। ऐसे में फैंस भारतीय महिला टीम के इस प्रदर्शन को देख बहुत खुश हुए।
ये भारत की बेटियां हैं, ये शक्ति की पर्याय हैं.
— Minakshi Shriyan (@Minakshishriyan) February 12, 2023
जेमिमा और ऋचा जब गरजी तो T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तानी टीम को ध्वस्त कर दिया.
जेमिमा: 38 गेंदों में 53 रन
ऋचा: 20 गेंदों में 31 रन
बेटियां भगवान का सबसे बड़ा वरदान हैं.#INDvsPAK pic.twitter.com/CMOMFCvU5h
हिंद की बेटियों को हिंदुस्तान का वंदन
— Rajpal Singh (@RajpalSinghLive) February 12, 2023
ये भारत पुत्री जेमिमा रोड्रिक्स और ऋचा घोष हैं, जिनके बल्ले की गूंज के सामने पाकिस्तान ने सरेंडर कर दिया.
जब बेटी मुस्कुराती है तो भारत मुस्कुराता है.#INDvsPAK pic.twitter.com/nRdDveAQzj
Chak De Fatte !
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 12, 2023
Super excited as always to see India beat Pakistan in a World Cup.
And the Girls doing it in style is icing on the cake.
Richa Ghosh turned it around in style and Jemimah was brilliant. Great win girls @BCCIWomen #INDvsPAK pic.twitter.com/hLhzJRxKZH
