इंडियन प्रीमियर लीग के 5वे मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस की टीम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से भिड़ रही है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 रनो के भीतर ही ईशान किशन, कैमरन ग्रीन और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे 20 वर्षीय तिलक वर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए मुंबई की लाज रखी और मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया।
तिलक वर्मा ने 46 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 84 रनो की पारी खेली। इस पारी की बदौलत मुंबई इंडियन्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बना सकी। मुंबई इंडियंस के लिए अन्य कोई भी बल्लेबाज 25 रन तक नही बना सका।
तिलक वर्मा ने पीछले सीजन भी काफी प्रभावित करने वाली पारियां खेली थी और इस सीजन भी मुंबई इंडियंस के लिए वह मैच विनर के रूप में साबित होते हुए दिख रहे है। ऐसे में देखने लायक होगा की आने वाले मुकाबलों में तिलक वर्मा कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
वह पथ क्या, पथिक कुशलता क्या,
— Apni Hindi (@apni_hindi) April 2, 2023
जिस पथ पर बिखरे शूल न हों,
नाविक की धैर्य परीक्षा क्या,
जब धाराएं प्रतिकूल न हों!
– जयशंकर प्रसाद#RCBvMI #IPL23
Tilak Verma तिलक वर्मा की साहसिक पारी को सलाम। pic.twitter.com/mqjXiB6Z8b
ध्यान शर्मा पर था
— Prashant Karulkar (@prash2011) April 2, 2023
बाजी वर्मा मार गया. 😀
तिलक की आरती उतारो
आज रोहीतभाई…😍@ImRo45 @TilakV9 @chelchadila #IPL23 pic.twitter.com/2HWwQjGUFP
