कल आईपीएल में एक और महत्त्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पंजाब किंग्स के ऊपर बड़ी आसानी से जीत दर्ज कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीतेश शर्मा और लियाम की शानदार पारियों के बदौलत पंजाब किंग्स ने 215 रनो का लक्ष्य दिया था। लियाम ने 82 तो वही जीतेश ने 49 रनो की नाबाद पारी खेली।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया। मैच के अंतिम ओवरों में पंजाब किंग्स ने इन दोनो खिलाड़ियों को आउट कर वापसी करनी चाही। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा के इरादे कुछ और ही थे।
तिलक वर्मा ने टीम डेविड के साथ अंतिम ओवरों में जीत दिलाने के लिया आते ही आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी। तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के जड़ते हुए 26 रन बना डाले। साथ ही टीम डेविड ने 10 गेंदों में 19 रन बनाए। तिलक ने इस दौरान अपनी शानदार पारी से अर्शदीप सिंह से बदला भी पूरा कर किया ।
दरअसल पिछले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा की गिल्लीया उखाड़ी ही नही बल्कि दो टुकड़े करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद तिलक वर्मा ने अर्शदीप को कल 3 छक्के जड़े। इनमे से एक छक्का तो 102 मीटर लंबा था। ऐसे में फैंस ने भी तिलक की पारी को सराहा।
