ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के किस्सों से तो आप सभी वाकिफ होंगे ही की किस प्रकार इन दोनो के बीच एक अलग ही तरह का विवाद चल रहा है। एक तरफ जहां ऋषभ पंत उर्वशी रौतेला को बिल्कुल भी भाव नहीं दे रहे है तो दूसरी तरफ उर्वशी है जो की उनका पीछा ही नही छोड़ रही है।
उर्वशी आए दिन कुछ ना कुछ ऐसी पोस्ट करती रहती है जिसका संबंध ऋषभ पंत से निकलता है। कुछ दिन पूर्व ऋषभ पंत के जन्मदिन के अवसर भी उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक वीडियो के जरिए बिना ऋषभ पंत का नाम लेते हुए उन्हे जन्मदिन की शुभकामना दी थी।
अब जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी 20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है तो यहां भी उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। उर्वशी ने आज सुबह अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट शेयर की और उसमे लिखा की “मैने अपने दिल अर्थात प्यार का पीछा किया और यह मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया।”
उर्वशी सिर्फ इतने में ही नहीं रुकी और इसके बाद कुछ ऐसी पोस्ट शेयर की जिससे सभी फैंस का काफी मनोरंजन हुआ है। उर्वशी ने अपनी अगली दो पोस्टों में दुख भरी शायरी लिखी। उन्होंने अपनी पहली पोस्ट में लिखा की “मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा;या बदल जाऊ तुम्हारी तरह।”
वही अपनी अगली पोस्ट में लिखा की “आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया, दिल में दर्द था, और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया।” इन पोस्ट्स को देख फैंस एक के बाद एक ऐसी प्रतिक्रिया देने लगे जिसे देख आप सभी हंस हंस कर लोट पोट हो जाओ।
उर्वशी रौतेला पंत से ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले pic.twitter.com/NIR3T8vp45
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) October 9, 2022
भाई मैं सच कह रहा हूं,उर्वशी ही मोटे से सच्चा प्यार करती है किस बात की कमी है उर्वशी के पास पैसा है बंगला है ,ये ईशा नेगी पैसे की भूखी है पंत सच्चा प्यार नही मिलता हा कर दे नही तो पछताएगा
— 𝙎𝘼𝙐𝙍𝘼𝘽𝙃 (@sauarbh264209w0) October 9, 2022
*पंत का मैच ब्रह्मांड में है*
— Professor ngl राजा बाबू 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) October 9, 2022
उर्वशी रौतेला: pic.twitter.com/vwufhC73VN
