भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 विश्वकप से पहले एक महत्वपूर्ण टी 20 सीरीज खेली जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मोहाली में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हर गए और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा। लेकिन भारत की शुरआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही।
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनो ही जल्दी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद केएल राहुल जिनकी सभी इंजरी के बाद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के लिए आलोचना कर रहे थे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया और टीम को एक मुश्किल भरी स्थिति से बाहर निकाला।
केएल राहुल ने अपनी पारी एक शानदार शॉट्स लगाए। किसी भी खिलाड़ी को इंजरी के बाद अपने खेल में वापसी करने का समय लगता है और अब केएल राहुल अपनी फॉर्म में वापस आ गए है। केएल राहुल ने 35 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए 55 रनो की पारी खेली ।
केएल राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 46 रनो की पारी खेली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर नांद है। इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने एक मजबूत लक्ष्य खड़े करने की ओर अग्रसर है। वही फैंस केएल राहुल के इस प्रदर्शन से काफी खुश हुए है।
KL Rahul’s class can’t stay under the carpet for long.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 20, 2022
केएल का एक एक शोट…मेरे मुँह पे एक चाटा हैं..😖😭
— Prof_Cheems ॐ🐧 (@Prof_cheemss) September 20, 2022
