भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिल्ली के मैदान पर दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जहां भारतीय टीम के खिलाड़ी जहां एक के बाद एक विकेट गंवा रहे थे उस समय विराट कोहली महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए नजर आए।
लेकिन बड़े ही ही विवादित ढंग से विराट कोहली अपना पहल मुकाबला खेल रहे कुहेनमैन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस युवा गेंदबाज की बॉल टर्न हुई और विराट कोहली के बल्ले और पैड के एक ही समय पर लगी। खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की तो अंपायर ने आउट का फैसला लिया।
इसके बाद विराट ने इस फैसले का रिव्यू लिया तो रिव्यू में देखा गया की गेंद एक ही समय पर बल्ले और पैड के टच हो रही है। ऐसे में अगर गेंद बल्ले के टच हो रही है तो थर्ड अंपायर के द्वारा नोट आउट का फैसला दिया जाना चाहिए लेकिन थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर का साथ दिया।
इस दौरान स्टेडियम में बैठे फैंस भी जोर जोर से चिल्लाने लगे को ऑल आउट होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विराट कोहली 44 रनो पर आउट हो गए। वह अपने अर्धशतक के बेहद करीब थे। इस समय भारतीय टीम ने 146 रनो पर 7 विकेट गंवा दिए है और अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 117 रन पीछे है।
F***!! Not satisfied with umpires decision😮💨.#ViratKohli #BorderGavaskarTrophy #ViratKohli𓃵 #BGT23 pic.twitter.com/Ka1oOWMupC
— pranay (@impranay8) February 18, 2023
नितिन मेनन को बैन कर देनी चाहिए कोहली को बार बार गलत तरीके से आउट कर देता है l😡❌ #ViratKohli𓃵 #INDvsAUSTest pic.twitter.com/4VRUD6FwhO
— Shashi Kumar Yadav (@imsky_247) February 18, 2023
एक बार फिर अंपायर्स ने विराट कोहली का साथ नहीं दिया. नितिन मेनन के फैसले से हैरान हूं और कोहली का रिएक्शन देख दुखी.#ViratKohli #INDvsAUS pic.twitter.com/8TQO05CJ7C
— mohd sabir (@itssabir00) February 18, 2023