भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप के बाद से एक बार फिर अपनी पहले वाली फॉर्म हासिल कर ली है और अब उनका बल्ला थामने का नाम नही ले रहा है। टी 20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद अब उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है।
विराट कोहली ने आज 37 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा। इस मुकाबले में जब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो केएल राहुल का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जड़ा। लेकिन विराट कोहली की पारी ने सभी समर्थको का दिल जीत लिया।
विराट कोहली ने इस पारी में कुल 44 गेंदों में 62 रनो की नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ ही विराट कोहली टी 20 विश्वकप के इतिहास में क्रिश गेल को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है। कोहली के अबतक 90 के औसत से कुल 21 पारियों में 989 रन बनाए है।
इससे पहले क्रिश गेल 31 पारियों में 965 रन थे। वही महिला जयवर्धने इस सूची में टॉप पर है जिनके नाम कुल 1016 रन है।लेकिन विराट कोहली जिस फॉर्म में अभी बल्लेबाजी कर रहे है उस हिसाब से वह जल्द ही इस सूची में टॉप पर होंगे। वही फैंस विराट की इस पारी को देख दीवाने हो गए है।
— . (@mediakohli) October 27, 2022
T20 World Cup anywhere is at Virat Kohli's home ground.
— Silly Point (@FarziCricketer) October 27, 2022
Such a COLD PICTURE of Virat Kohli from today's Match. 🥶 pic.twitter.com/X4tWBKcNR6
— Akshat (@AkshatOM10) October 27, 2022