आज इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स के सामने हो रहा है। इस मुकाबले में सभी फैंस को विराट कोहली की 2016 की फॉर्म फिर से देखने को मिली। विराट कोहली ने चिन्नास्वामी के स्टेडियम में चौके छक्के की बारिश कर दी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ कोहली ने शुरुआत से ही रन बरसाना शुरू कर दिया। कोहली ने लखनऊ के टॉप गेंदबाजो की धुलाई करते हुए 44 गेंदों में 4 चौके 4 छक्के जड़ते हुए 61 रनो की पारी खेली।
इस मुकाबले में अर्धशतक के साथ विराट कोहली ने अबतक आईपीएल में सर्वाधिक और लगभग सभी टीमों के खिलाफ अर्धशतक जड़ ऐसा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज बनने का कारनामा कर दिखाया है। ऐसे में फैंस भी कोहली की इस पारी को देख खुश हुए।
फैंस ने कहा की विराट कोहली इस सीजन आईपीएल में सर्वाधिक रनो के खुदके रिकॉर्ड को जरूर तोड़ देंगे। विराट कोहली ने 2016 के सीजन में 973 रन बनाए जो की किसी भी खिलाड़ी के लिए आईपीएल में सर्वाधिक है। ऐसे में देखने लायक होगा की कोहली इस सीजन कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
