भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 307 रनो का लक्ष्य रख दिया है। शिखर धवन की कप्तानी में टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की है और अंत में सुंदर और अय्यर की पारी काफी सराहनीय रही।
शिखर धवन और गिल ने पहले 100 रनो की साझेदारी की और दोनो खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े। शिखर धवन ने 72 तो वही गिल ने 50 रनो की पारी खेली। इसके बाद श्रेयस इयर ने एक के बाद विकेट गंवा रही भारतीय टीम की पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए टीम को एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। श्रेयस अय्यर आज पूरे टच में नजर आए। उसके बाद अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने एक आतिशी पारी खेलते हुए फिनिशर की भूमिका निभाई। वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए।
सुंदर ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए महफिल लूट ली। वही इस प्रदर्शन को देख फैंस ने भी उनकी सोशल मीडिया पर बहुत तारीफ की। वही अब गेंदबाजों को अपना दमखम दिखाते हुए जीत दर्ज करानी है ।
