आज भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगा है। आज भारतीय टीम ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन करते हुए फैंस की आशाओं को नष्ट कर दिया। भारतीय टीम जो ग्रुप स्टेज तक अच्छा प्रदर्शन करतें हुए आ रही थी ने आज इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट की करारी हार का सामना किया है।
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही जो इंग्लैंड का एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाई। बल्लेबाज़ी में जैसे तैसे कोहली और पांड्या ने टीम का स्कोर 168 तक पहुंचाया लेकिन गेंदबाजों द्वारा काफी निराशाजनक गेंदबाजी हुई। इसी बीच फैंस को और दिग्गज क्रिकेटर्स को एक गेंदबाज की कमी आज खली।
आज के मैदान की पिच बहुत धीमी थी और इंग्लैंड के स्पिनर्स ने इसका फायदा उठाया। लेकिन भारतीय टीम ने अक्षर पटेल और अश्विन को स्पिनर के रूप में खिलाया। ऐसे में फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम को आज इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल को मौका देना चहिए था।
चहल पीछले कुछ समय से टी 20 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और इंग्लैंड के खिलाफ उनके रिकॉर्ड्स भी अच्छे है। ऐसे में आज भारतीय टीम यह बदलाव कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं करने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। ऐसे में यह बहुत से सवाल खड़े करता है।
चहल को ऑस्ट्रेलिया दर्शन के लिए ले गए थे☹️
— Saurabh Tripathi (@Saurabh_LT) November 10, 2022
चहल को एक मैच नही खिलाया जबकि आज के मैच में खिलाना था, कप्तानी भी सड़ी ही है
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) November 10, 2022
जब चहल को खिलाना ही नहीं था,
— सनकी 🦋 (@poetry_in_) November 10, 2022
तो उसे आस्ट्रेलिया ले ही क्यों गए…
YUZI CHAHAL……
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 10, 2022
