भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया द्वारा एक हैरान कर देने वाला फैसला दिखा जब उन्होंने पहले मुकाबले में भारत की जीत के हीरो रहे दीपक चाहर को आज के इस दूसरे मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को प्लेयिंग 11 में मौका मिला है।
दीपक चाहर जो की लगभग 6 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की थी और इंजरी के रिकवर होकर अपने पहले ही मुकाबले में मैच विनिंग प्रदर्शन दिया था। उन्होंने अपने स्पेल के सिर्फ 7 ओवर में ही सिर्फ 22 रन देकर ही 3 विकेट झटक लिए थे। उन्हे इस प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था।
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने जब टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला किया तो उसके बाद उन्होंने दीपक चाहर को नहीं खिलाने का कारण नहीं बताया। उन्होंने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी की दीपक चाहर को फिर से कोई इंजरी हुई है या उन्हे आराम दिया गया है।
दीपक चाहर एशिया कप में भारतीय टीम के लिए एक बैकअप प्लेयर के तौर पर शामिल हुए है। ऐसे में इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर वह ढंग से वापसी कर सकते है। लेकिन उन्हे इस दूसरे मुकाबले में अवसर नही मिलने पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी काफी हैरानी हुई है।
वही इस घटना को लेकर सोशल मीडिया ने फैंस ने भी काफी प्रतिक्रिया दी। फैंस ने यह पूछा की दीपक चाहर को नहीं खिलाने के पीछे असली कारण क्या है। उन्हे आराम दिया गया है या उन्हे फिर से कोई चोट लग गई है? ऐसे में देखने लायक होगा की उन्हें अगले मुकाबले में भी आराम दिया जाएगा या खेलने का अवसर में मिलेगा।
Deepak Chahar WTF #ZIMvIND #Cricket
— 𝙰𝚛𝚢𝚊𝚗 𝙺𝚊𝚋𝚎𝚎𝚛(@KabeerAryan18) August 20, 2022
Deepak Chahar has rested but why..?
— Ashutosh Srivastava (@kingashu1008) August 20, 2022
Deepak is the key player for Team India and he had MOTM in 1st ODIs. Don't know what the reason behind KL Rahul has rested Deepak in 2nd ODI..#deepakchahar #KLRahul #INDvsZIM pic.twitter.com/qupHjURh5g
Please explain
— Akshara (@Akshacriccrazy) August 20, 2022
1. Why KL Rahul decided to field first when he knows he won't get to bat much
2. Why can't KL give slightly tough batting conditions to our batters against a minnow like Zimbabwe?
3. If Deepak Chahar wasn't fully fit, why select him in first place?#INDvsZIM pic.twitter.com/lrxax6ytYd
Defensive decision from KL Rahul, Winning the toss & choose Bowing & Why No Deepak Chahar ???
— Ankan Kar (@AnkanKar) August 20, 2022
Hard to understand #ZIMvIND #CricketTwitter #INDvsZIM
Deepak rested
— cheeku_18 (@viratian_raj18) August 20, 2022
Kl deserves belt treatment
Bhai @klrahul tu kya kr raha toss jeet ke bowling choose kr rhe ho Deepak ko bhi rest de diya
