अक्षर पटेल, भारतीय क्रिकेट टीम के इस बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी ने एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बना लिया है और इस बार अपनी गेंदबाजी से नही बल्कि अपनी बल्लेबाजी से। अक्षर पटेल ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन देते हुए भारत को मैच और सीरीज जिताई।
दरअसल भारत को जीत के के लिए वेस्टइंडीज के द्वारा 311 का विशालकाय लक्ष्य मिला था। वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने शतक जड़ा तो वही कप्तान निकोलस पूरन ने भी 74 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वही भारत के लिए गेंद से शार्दुल ठाकुर ने 3 तो वही अक्षर, चहल और दीपक हुडा ने 1–1 विकेट लिया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को टॉप ऑर्डर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान धवन भले ही सिर्फ 13 रन बना पाए लेकिन शुभमन गिल ने 43 और श्रेयस अय्यर ने 63 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया।
इन पारियों के बावजूद मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया क्यों की एक तरफ रन बन रहे थे तो दूसरी तरफ विकेट गिर रहे थे। जब अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने उतरे तो भारत को सिर्फ 74 गेंदों में 114 रन बनाने थे और एक तरफ विकेट गिरते देख यह बड़ा ही मुश्किल लग रहा था। लेकिन अक्षर पटेल ने सिर्फ 35 गेंदों में 3 चौको और पांच छक्के लगाते हुए नाबाद 64 रन बनाकर भारत को मैच जीताया।
अंतिम 3 गेंदों में भारत को 6 रनों की जरूरत थी और अक्षर पटेल ने बेहतरीन छक्का जड़ भारत को अपने ही अंदाज में जीत दिलाई। साथ ही दीपक हुडा ने भी महत्वपूर्ण 33 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल की इस शानदार पारी के फैंस दीवाने हो गए और सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल की तारीफो के पूल बांधे।
𝗡𝗲𝗲𝗻𝗱 𝘂𝗱𝗮𝗮 𝗱𝗶 𝗮𝗮𝗽𝗻𝗲, 𝗕𝗮𝗮𝗽𝘂! 😅
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) July 24, 2022
𝗔𝘅𝗮𝗿, 𝘆𝗮𝗮𝗱 𝗸𝗮𝗿𝗲𝗻𝗴𝗲 𝘆𝗲𝗵 𝗽𝗮𝗮𝗿𝗶 𝗮𝗮𝗽𝗸𝗶! ❤️#WIvIND #AxarPatel #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/YhybPQYVhL
Take a look at the highlight of Axar Patel's match winning knock. #AxarPatel #WIvIND pic.twitter.com/dVnJL1fH6L
— CBTF Speed News (@cbtfspeednews) July 24, 2022
Oh Bapu quality che quality well played @akshar2026 top class batting in the run chase. Good hands from @ShreyasIyer15 @IamSanjuSamson @HoodaOnFire @ShubmanGill #IndvsWI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 24, 2022
𝘉𝘢𝘢𝘱𝘶 𝘵𝘢𝘢𝘳𝘪 𝘣𝘢𝘵𝘵𝘪𝘯𝘨 𝘬𝘢𝘮𝘢𝘢𝘭 𝘤𝘩𝘦 🥹
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 24, 2022
