रजत पाटीदार एक ऐसा खिलाड़ी जिसने आरसीबी के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी की भूमिका निभाना शुरू कर दिया है। पहले उन्होंने एलिमिनेटर जैसे बड़े मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी शानदार टीम के खिलाफ शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई और वही फॉर्म आज के क्वालीफायर 2 के मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ रखा।
राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत बॉलिंग लाइन अप के खिलाफ भी आज उन्होंने आतिशी पारी खेली। विराट कोहली के जल्दी विकेट गिर जाने के बाद उन्होंने फाफ डु प्लेसिस के साथ अच्छी साझेदारी करके अपनी टीम की स्थिति को मैच में मजबूत बनाया।
रजत ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 48 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्के की मदद से 58 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। वह स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमकता से रन बना रहे थे लेकिन अश्विन ने उन्हें अपने जाल में फंसाया और बटलर के समझदारी भरे कैच ने उनकी पारी का अंत किया।
रजत के लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनकी इस पारी के दीवाने हो गए और उनकी तारीफों के पूल बांधे। वही पाटीदार के बाद राजस्थान ने उनके हाथ से छूटते दिख रहे इस मुकाबले में वापसी की।
Rajat Patidar Is Continuing His Red Hot Form! 🔥 #RCBvsRR #IPL2022
— Prathamesh Avachare (@onlyprathamesh) May 27, 2022
अपना रजत तो स्वर्ण से भी ज्यादा चमका है
— jitu jirati (jitendra) जीतू जिराती (@jiratijitu) May 27, 2022
बहुत-बहुत बधाई रजत पाटीदार@RajatPatidar75#रजत_पाटीदार@RCBTweets
एक ही दिल है रजत भाई कितनी बार जीतोगे ❤️
— Jay (@jaychauhan07) May 27, 2022