दिनेश कार्तिक द फिनिशर” दिनेश कार्तिक ने आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में लड़खाती हुई भारतीय टीम की पारी को संभाला और अंत में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
आज के मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारत के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन वह अपनी पारी को लंबा नहीं ले जा पाए। ईशान किशन ने 34 तो वही श्रेयस अय्यर ने 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा टीक नही पाया और भारत के एक के बाद एक विकेट गिरते गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने भारतीय पारी का जिम्मा उठाया और एक अच्छा फिनिश दिया। दिनेश ने 21 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगा कर 30 रन बनाए।
दिनेश की इस पारी की सहायता से भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा। दिनेश की इस पारी से फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस ने दिनेश की तारीफ की।
