इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वे सीजन के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को अंतिम ओवर के एक रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।
इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी की तरह अन्य लगभग सभी टीमों ने एक मजबूत स्क्वॉड का निर्माण किया जिसका असर आईपीएल के सभी रोमांचक मुकाबलों में दिख रहा। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने देश विदेश के बहुत से युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को इस बार के ऑक्शन में अपनी स्क्वॉड में शामिल किया।
लेकिन इसके अलावा भी बहुत से ऐसे बड़े नाम और अनुभवी खिलाड़ी जो की इस बार के ऑक्शन में किसी भी टीम द्वारा नही खरीदे गए। इनमे से प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना, आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल थे।
आरसीबी और केकेआर के मैच के दौरान फैंस तब चौक गए जब उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी और आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक ईशांत शर्मा को वर्चुअल फैन बॉक्स में मैच का आनंद लेते हुए देखा। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इसके बारे में बहुत ट्वीट किए और कहा कि एक समय भारत और आईपीएल के सबसे प्रमुख गेंदबाज आज घर से ही इसका आनंद ले रहा।
Ishant Sharma was one of member in virtual guest box yesterday night. pic.twitter.com/lE9K3ddDw4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2022
Ishant Sharma in Virtual Gear Box ?? Wait What ?? pic.twitter.com/uHCjcdIyFQ
— Smith (@Odinkabaap) March 30, 2022
Frands Yeh Ishant Sharma Hi Hai Na😭😭😭😭
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) March 30, 2022
Feel For Him😢😢Ek Time Pr India Ka Best Bowler Tha pic.twitter.com/2tFd0LbXI2
Wait… Is it THE Ishant Sharma in that "Virtual Guest Box"????#IPL #RCBvKKR pic.twitter.com/haXtYs3w25
— Avinash Ramachandran (@TheHatmanTweets) March 30, 2022
आपको बता दे की आईपीएल में वर्चुअल गेस्ट बॉक्स में आईपीएल के लिए स्पॉन्सर कंपनिया अपने किसी एक प्रतिनिधि को ऑनलाइन उनकी सुविधा के अनुसार मैच देखने का अवसर प्रदान करती है। उन्ही में से एक कंपनी रुपे ने ईशांत शर्मा को इस मुकाबले में अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना था।