एशिया कप के सुपर 4 के अंतर्गत खेले गए भारत श्रीलंका मैच में श्रीलंकन टीम ने एक बहुत ही रोमांचक मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर भारतीय फैन्स को सदमें में डाल दिया है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
जिसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने जैसे-तैसे 173 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान रोहित शर्मा (41 गेंद 72 रन) ने बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 34 रन बनाए।
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकन टीम के बल्लेबाज शुरुआत से ही सेट नजर आ रहे थे। 11 ओवर में इस टीम के 97 रन थे और भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में बार-बार असफल हो रहे थे।
जिसके बाद स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट चटकाए और टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। रविचंद्रन अश्विन ने भी चहल का साथ देते हुए 1 विकेट लिया। हालात यह हो गए कि श्रीलंकन टीम के अगले 4 विकेट 13 रनों के अंतराल में गिर गए।
इधर बढ़ते रिक्वायर्ड रन रेट को देख कर ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम अब इस मैच में वापस आ चुकी है लेकिन श्रीलंका के राजपक्षे और शनाका को यह मंजूर नहीं था।
इन दोनों ने अंत तक नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर से सभी को निराश किया और 19वें ओवर में 14 रन लुटा दिए।
जिसके बाद अर्शदीप सिंह के पास बचाने को कुछ बचा ही नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने अंतिम ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और मैच को लगभग भारत के पक्ष में ले ही आए थे।
एक था जो विकेट के पीछे से मैच पलट दिया करता था।#MSDhoni𓃵 #INDvsSL #AsiaCupT20 pic.twitter.com/9MBtGTNvXm
— Ayush Sharma (@neuroayush) September 6, 2022
#Dhoni 🙋🏽♂️❤️ pic.twitter.com/jlyPUaf7sY
— thaman S (@MusicThaman) September 6, 2022
Laut aao dhoni saab ❤pic.twitter.com/USV53lVMXg
— Bheem (@_livingbot_) September 6, 2022
The one & only – Captain Cool MS Dhoni. 🥺❤️ #Dhoni #TeamIndia #AsiaCup pic.twitter.com/9yYFb265wP
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) September 6, 2022
