ओडीआई विश्वकप का आगाज हो चुका है और आज इस विश्वकप के दूसरे मुकाबले में हैदराबाद में पाकिस्तान की टीम का सामना नीदरलैंड से हो रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान में कप्तान बाबर आजम जो की दुनिया के नंबर 1 ओडीआई बल्लेबाज है सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए सिर्फ 38 रनो के अंदर अंदर पाकिस्तानी टीम के 3 विकेट गिरा दिए। पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक़ सिर्फ 12 और 15 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान बाबर आजम भी 18 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हे कोलिन एकरमैन ने बड़ी चतुराई से फील्डर के हाथो में कैच करवा के आउट करवाया। ऐसे में भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को इस प्रदर्शन के लिए जमकर ट्रोल किया।
वही बात करे इस मैच की तो सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने एक अच्छी साझेदारी करते हुए पाकिस्तानी टीम की इस मैच में वापसी कराई है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या पाकिस्तानी टीम आज का यह मुकाबला जीत पाती है या नीदरलैंड की टीम कोई बड़ा कारनामा करते हुए उन्हें हरा देगी।
