पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्तर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ विश्वकप के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम को मुश्किल स्तिथि से बाहर निकालते हुए मैच जीताया। वही मैच के बाद उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर कुछ ऐसा कर दिया की वह भारतीय फैंस के निशाने पर आ गए है।
मोहम्मद रिजवान ने अपनी इस पारी और टीम की जीत को गाजा देश को समर्पित किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस समय इजरायल और गाजा, पेलिस्तान के बीच युद्ध चल रहा हैं। भारत इजरायल के समर्थन में है तो वही पाकिस्तान गाजा के समर्थन में खड़ा है। लेकिन क्रिकेट के खेल में युद्ध से जुड़ी बाते लाते देख भारतीय फैंस ने रिजवान को जमकर ट्रोल किया।
रिजवान ने अपने ट्वीट में लिखा था की “आज की यह पारी गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। जीत में योगदान देकर खुश हूं। इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को भी श्रेय देना चाहता हूं। साथ ही अविश्वसनीय समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं।”
इससे नाराज होकर भारतीय फैंस ने आईसीसी से रिजवान के खिलाफ कड़ा फैसला लेने की मांग की। आपको बता दे की 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान महेंद्र सिंह धोनी अपनी भारतीय सेना को सपोर्ट करते हुए खास तरह के लोगो के जो ग्लब्स पहने थे जिसमे भारतीय सेना का ‘बलिदान बैज’ लगा था। तब आईसीसी ने इस पर एक्शन लिया था और लोगो हटाने के लिए कहा था।
आईसीसी के नियमानुसार ऐसे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को किसी राजनीतिक धार्मिक या अन्य तरह की चीज़े नही करनी चाहिए। ऐसे में फैंस चाहते है की आईसीसी रिजवान के ऊपर कुछ एक्शन ले।