आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्त्वपूर्ण मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। दोनो ही टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी है।
वही इस मुकाबले में एक बार फिर आरसीबी की टीम की बल्लेबाजी सिर्फ कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के कंधो पर रही। इन दोनो बल्लेबाजों के अलावा और कोई बल्लेबाज आज के मुकाबले में ज्यादा खास प्रदर्शन नही कर पाया। विराट कोहली आज सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
वही कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ते हुए क्रमश: 55 और 54 रनो की पारियां खेली। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज आज कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाया। अंतिम ओवरों में अनुज रावत ने भले ही 11 गेंदों में 29 रन बनाकर मजबूत फिनिश दी।
लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नही बना सका। दिनेश कार्तिक हीना खाता खोले तो वही महिपाल लॉमरोर सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब इस महत्वपूर्ण मुकाबले में आरसीबी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 172 रनो का लक्ष्य रखा है।