सूर्यकुमार यादव, भारतीय क्रिकेट टीम के इस बल्लेबाज ने आज एक बार फिर दबाव की स्तिथि में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए परेशानी में खड़ी भारतीय पारी को संभाला। भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में सूर्यकुमार ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया।
इस मैच में क्लीन स्वीप से बचने के लिए खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत के सामने 216 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी ही गंवा दिए।
जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरे उस समय भारत 31रनो पर अपने 3 विकेट गंवा चुका था। फिर सूर्यकुमार ने सुझभूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की साथ ही अपना पहला टी 20 शतक जड़ा।
इस शतक के साथ सूर्यकुमार टी 20 में भारत के लिए शतक लगाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए है। सूर्यकुमार की इस पारी के सोशल मीडिया पर फैंस दीवाने हो गए तो वही क्रिकेट दिग्गजो ने उनकी तारीफों के पूल बांधे।