अभी शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को ओडीआई सीरीज में 2-1 से मात दे दी है। भारत ने इस सीरीज में कमाल की वापसी की जहाँ भारतीय टीम पहला मुकाबला हार गई थी हालांकि वापसी करते हुए उन्होंने अगले दोनो मुकाबले जीते।
हालांकि अब हमे हरमनमौला खिलाड़ी शिखर धवन हमें एक नए लुक में दिखने वाले है जहाँ वो हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा के साथ डबल एक्स एल नामक मूवी में एक अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।
इस मूवी का पहला लुक बाहर आया है जिसमे शिखर धवन ब्लैक कोट में है और हुमा के साथ हाथ मे हाथ डाल कर डांस कर रहे है वही उनकी यही तस्वीर अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जहाँ सभी इन्हें एक नए रोल में देखने के लिए सभी लोग उत्सुक है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डबल एक्स एल मूवी एक कॉमेडी मूवी है जिसमे एक स्पोर्ट्स प्रेसेंटर और एक फैशन डिज़ाइनर की जर्नी को दिखाया गया है जिसमे वो सोसाइटी के पुरानी मानसिकता से लड़ते नज़र आते है।
ये मूवी 4 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीस होगी वबी शिखर ने पहले ही बोला था कि जब उन्हें ये कहानी बताई गई थी तब इस कहानी ने उनके दिख को छू लिया था और इसी कारण उन्होंने तुरंत हाँ कर दिया था।
