डेवाल्ड ब्रेविस ने कल हुए साउथ अफ्रीका टी20 चैलेंज के एक मुकाबले में अविश्वशनीय प्रदर्शन करके सुर्खिया बटोर ली है। उन्होंने कल टाइटन्स की टीम से बल्लेबाज़ी करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
उन्होंने कल मात्र 35 गेंद में ही अपना शतक पूरा किया और इसके बाद भी वो रुके नही और अपनी तूफानी पारी जारी रखी जिस कारण उन्होंने कल अपनी पारी में 162 रन बना डाले थे जो कि मात्र 57 गेंदो में आए थे। उनकी इस पारी में कुक 13 चौके और 13 छक्के शामिल थे।
वही इसके बाद भी उन्होंने टीम के लिए योगदान करना नही छोड़ा और अभी उनका इसी मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहाँ पर उन्होंने एक शानदार कैच लपका है और ये सही मायने में काफी बेहतरीन कैच था।
ये बात 7वे ओवर की दूसरी गेंद की हौ जब स्नाइमैन ने मिड विकेट के तरफ बड़ा शॉर्ट मारा, ब्रेविस वही बाउंडरी लाइन पर मैजूद थे। उन्होंने पहले कूद कर गेंद को अंदर फेका और थोड़े देर के लिए मैदान के बाहर गए और फिर डाइव मारते हुए बाउंडरी लाइन के अंदर कूद कर कैच पूरा कर लिया।
उनकी जोश की सभी लोग तारीफ कर रहे है क्यूंकि उन्होंने इतनी लंबी पारी खेली थी और इसके बाद भी वो आकर फील्डिंग कर रहे थे। उनका ये कैच काफी अहम था क्यूंकि उस वक़्त नाइट भी टारगेट का पीछा आराम से कर रही थी लेकिन इस कैच ने उनको एक बड़ा झटका दिया।
