रॉयल लंदन एकदिवसीय कप में भारतीय गेंदबाज उमेश यादव मिडलसेक्स की टीम का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन 2 अगस्त को हुआ था और 17 सितंबर को इसका आखिरी मैच खेला जाएगा। रविवार 7 अगस्त को मिडलसेक्स और डरहम की टीम के बीच एक मुकाबला खेला गया।
इस मैच में उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए। उमेश यादव ने 9.2 ओवरों में केवल 3.5 की इकोनॉमी से 33 रन दिए और 5 विकेट चटका कर डरहम की टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
इस मुकाबले में डरहम की टीम ने मिडलसेक्स के सामने जैसे तैसे 50 ओवरों में 268 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में मिडलसेक्स के बल्लेबाजों ने मात्र 41.4 ओवरों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 9 विकेट के बड़े अंतर से इस मुकाबले को जीत बैठे।
मिडलसेक्स की टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए इसके कप्तान स्टीव इस्किनाजी ने शानदार शतक जड़ा और अंत तक नाबाद रह कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। उनके अलावा एम स्टोनमैन और इस रोबसन ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उमेश यादव एक गेंदबाज के रूप में निरंतर रूप से खुद में आवश्यक सुधार करते जा रहे हैं। अगर वह इसी तरह का प्रदर्शन अगके भी जारी रख पाते हैं तो यह उनके भविष्य के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। देखना होगा कि इस टूर्नामेंट में उमेश यादव आगे क्या कारनामे दिखा पाते हैं।