दुनिया भर के क्रिकेट फैंस जो विराट कोहली के बुरे फॉर्म से हताश थे उनके मन में आज इंग्लैंड बनाम भारत खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच से थोड़ी उम्मीद थी कि शायद यह वो मैच है जहां विराट कोहली अपने खोये हुए लय को दोबारा प्राप्त करेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
विराट कोहली आज भी अपने पुराने अंदाज में अपना बहुमूल्य विकेट गवा बैठे। आज के मैच में विराट कोहली ने केवल 17 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल थे। जाहिर है आज का मैच एक निर्णायक मैच है जिसमें दोनों ही टीमें जीत के पीछे पड़ी हैं।
आज के मैच में 17 रन बनाने के बाद विराट कोहली ने एक और शर्मनाक और अनचाहा सा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली के साथ ऐसा पहली दफा हुआ है जब वह लगातार 5 एकदिवसीय पारियों में 20 रन का आंकड़ा छूने में असफल रहे हैं।
पिछले 5 एकदिवसीय मैचों में विराट कोहली के स्कोर की बात की जाए तो वो हैं 8, 18, 0, 16 और 17, जो कि विराट कोहली के स्तर के खिलाड़ी को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है।
दूसरी ओर आज के मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम के 259 रनों के जवाब में भारतीय टीम फ़िलहाल मजबूत स्तिथि में नजर आ रही है। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पन्त के बीच हुई शानदार साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम संभवतः इस मुकाबले को जीत कर इस सीरीज पर कब्ज़ा करने के काफी करीब है।