ऑस्ट्रेलिया के टी20 टीम के कप्तान एरोन फिंच ने आज सभी को सुबह अपने फैसले से हैरान कर दिया है जहां आज उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनेरिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उन्होंने सुबह इस बात की घोषणा की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के तौर पर वाइट बॉल फॉरमेट में सबसे लंबे समय तक टीम की कप्तानी की है जहां उनकी ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 2021 के टी20 विश्वकप को जीता था।
उन्होंने पिछले साल ही वनडे क्रिकेट स रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी लेकिन उन्होने टी20 क्रिकेट खेलते रहने का निर्णय लिया था जहां टी20 विश्वकप आ रहा था। वो ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान है जहां वो अभी भी मेलबॉर्न रेनेगेड्स की टीम से खेलते हुए नज़र आएंगे।
उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा कि ” यह महसूस करते हुए कि मैं 2024 में अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेलूंगा, अब सही समय है कि मैं पद छोड़ दूं और टीम को योजना बनाने और उस कार्यक्रम के लिए निर्माण करने का समय दूं। मैं अपने परिवार, खासकर मेरी पत्नी एमी, मेरे साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को धन्यवाद देना चाहता हूं।