टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय टीम अब तक 4 मैच खेल चुकी है पर अभी तक एक भी मैच में ऋषभ पन्त को खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। इस बात से दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स और एक्सपर्ट्स हैरान हैं और इनमें से कई लोगों ने इसे लेकर अपने मत भी रखे हैं।
इन एक्सपर्ट्स की लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का भी नाम जुड़ चला है। हाल ही में अपने एक बयान में उन्होंने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पन्त के ऊपर काफी कुछ कहा है।
इयान चैपल कहते हैं कि “कभी-कभी चयनकर्ता किसी खिलाड़ी का टीम में चुनाव उनके घरेलु रिकॉर्ड्स के आधार पर करते हैं, भारत इसका बेहतरीन उदहारण है। वे लोग ऋषभ पन्त की जगह दिनेश कार्तिक को चुन रहे, मूर्खतापूर्ण। जबकि पन्त को अभी हर मैच खेलना चाहिए था”।
इयान चैपल की यह बात काफी हद तक सही भी है जिस वजह से भारी मात्रा में क्रिकेट फैंस उनकी इन बातों का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने टी20 विश्वकप में अब तक अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है। इसके अलावा वह विकेट कीपिंग में भी कई गलतियां कर रहे हैं।
जबकि दूसरी ओर ऋषभ पन्त का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने एक से ज्यादा बार खुद के बल बूते पर यहाँ खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई है। अब देखना होगा कि इस विश्वकप पन्त को एक भी मैच खेलने का मौका आगे मिल पाता है या नहीं।
