बर्मिंगम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने से चूक गई जब भारतीय टीम को स्वर्ण पदक के लिए खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी और जीत के बेहद करीब पहुंची थी लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाई।
भारतीय महिला टीम को टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। भारत ने पहले कुछ विकेट जल्दी निकाल लिए और दबाव बनाना चाहा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम साझेदारी खड़ी करने लगी। इसके बाद भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पाने पर फील्डिंग के दम पर भारत ने विकेट हासिल किए।
इस प्रकार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 161 रनों के स्कोर पर रोक दिया। इसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ 22 रन पर दो विकेट खो दिए थे लेकिन उसके बाद कप्तान हरमनप्रित कौर और जैमीमा रोडिग्स ने भारतीय पारी को संभाला और टीम को जीत के बेहद करीब ले गई। जैमीमा 33 रन के स्कोर पर आउट हो गई।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी दबाव में गलत शॉट खेल अपना विकेट गंवा बैठी। हरमनप्रीत के बाद भारतीय टीम की कोई भी खिलाड़ी मैदान पर टिक नही पाई। अगर बैटर दबाव को अपने ऊपर न लेते हुए सूझ बूझ के साथ अंत में बल्लेबाजी करतें तो भारत यह मुकाबला आसानी से जीता हुआ था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और भारत 9 रन से यह मुकाबला हार गया।
भारतीय महिला टीम के इस प्रदर्शन से काफी फैंस दुखी और नाराज हुए। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए भारतीय महिला टीम को लतेडा। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने ट्वीट में लिखा की “भारतीय टीम ने बेहद घटिया बल्लेबाजी की। उनमें थोड़ी सी भी समझ नही है। उन्होंने एक आसानी से जीता हुआ मुकाबला यूं ही गंवा दिया।”
मोहम्मद अजहरुद्दीन के इस ट्वीट का बहुत से फैंस ने समर्थन किया तो वही बहुत से फैंस ने उनके द्वारा भारतीय टीम के रजत पदक जीतने की खुशी नही मानने के बारे में भी कहा की उन्हें टीम को समर्थन करना चाहिए।
Rubbish batting by the Indian team. No common sense. Gave away a winning game on a platter. #INDvsAUS #WomensCricket #CWG22
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) August 7, 2022
