आज इंतजार की घड़ियां समाप्त होने जा रही है क्योंकि आज से ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्वकप का आगाज होने जा रहा है। 16 टीमों के बीच 29 दिनो में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे और इन मुकाबलों के बाद यह विश्व क्रिकेट को पता चलेगा कि कौनसी टीम है टी 20 में सरताज। पहले राउंड में ग्रुप ए और ग्रुप बी की टीमें भिड़ेगी।
पहले मुकाबले में श्रीलंका और नांबिया की टीम आपस में भिड़ेगी। वही आज के दूसरे मुकाबले में यूएई की टीम और नीदरलैंड की टीम आमने सामने होगी। इन दोनो ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी। वही इस समय सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी अपनी अलग अलग भविष्यवाणी कर रहे।
सभी एक्सपर्ट्स यह बता रहे है की उनके अनुसार कौनसी टीम मजबूत नजर आ रही है और किन टीमों के फाइनल में पहुंचने की प्रबल संभावना है। इसी क्रम में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने एक बड़ी प्रिडिक्शन की है। उन्होंने जिन दो टीमों के बीच टी 20 विश्वकप के फाइनल के लिए चुना के बारे में जानकर फैंस को काफी हैरानी हुई है।
मिकी आर्थर ने श्रीलंका जो की सुपर 12 राउंड में अभी तक नही पहुंची है लेकिन एशिया कप जीतकर आई है और पाकिस्तान की टीम के बीच टी 20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला होने की बात कही है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा की “मैं विश्वकप की शुरुआत का इंतजार नहीं कर सकता। यह काफी करीबी होगा लेकिन मेरे अनुसार श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम के बीच फाइनल होगा।”