क्रिकेट के खेल में समय के साथ साथ और रोमांच बढ़ता जा रहा है। इसका कारण है इसके आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होना और इस खेल के रोचक नियमो का। क्रिकेट के खेल में बहुत से नियम है कुछ नियमो की तो सामान्य व्यक्ति को जानकारी तक नही होती है। साथ ही बल्लेबाजों के नए नए तकनीक से मारे गए शॉट भी फैंस का काफी मनोरंजन करते है।
इन्ही में से एक फैंस का पसंदीदा स्विच शॉट जिसमे बल्लेबाज अपनी उल्टी तरफ गुमते हुए पीछे शॉट मारता है वर्तमान समय में चर्चा का विषय बन चुका हैं। हाल ही में भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब वीडियो के दौरान इस शॉट के कुछ नियमो में बदलाव की मांग की थी।
रविचंद्रन अश्विन ने कहा की “अगर बल्लेबाज स्विच हिट मारने के प्रयास में एलबीडब्ल्यू हो रहा हो तो इसे आउट करार दिया जाना चाहिए। आप यह कैसे कह सकते है की बल्लेबाज अगर मुड़ कर शॉट खेल रहा है तो वह एलबीडब्ल्यू नही होगा? बल्लेबाजों को स्विच हिट खेलने दे लेकिन अगर वह चुके तो हमे एलबीडब्ल्यू का हक दे।”
वर्तमान समय के नियमो के अनुसार स्विच हिट मारते समय अगर गेंद पैर के बाहर टपा खाती है तो भले ही वह विकेट से टकरा रही हो लेकिन बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू नहीं दिया जा सकता है क्योंकि इसे बल्लेबाजों के लिए ब्लाइंड स्पॉट माना जाएगा।
अब न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने इस स्विच हिट को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग कर दी। स्कॉट स्टायरिस ने कहा की ” मुझे अश्विन द्वारा कही गई बहुत बाते पसंद आई लेकिन मैं उनके विचारों से सहमत नहीं हूं। मेरे हिसाब से तो इस शॉट को पूरी तरह बैन कर देना चाहिए भले ही यह क्रिकेट प्रमियों और खिलाड़ियों का पसंदीदा शॉट क्यों न हो।”