साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए क्रिकेट लीग की घोषणा कर दिया है और ये लीग अगले साल जनवरी मे शुरू होगी। इसी वक्त 2 और लीग खेली जाएगी जोकि है बीबीएल और उएई इंटरनेशनल लीग क्यूंकि इन तीनो लीगो को अगले एफटीपी साईकल मे यही समय मिला है।
इसी कारण ये लीग का कॉम्पिटिशन बढ़ गया है और सारी टीमे तगड़े खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड मे शामिल करने मे जुड़ी हुई है। इस लीग की सारी 6 के 6 टीम आईपीएल के टीम मालिको ने खरीदा है। इसी कारण ये लीग के प्रसिद्ध होने के काफी ज्यादा मौके है और ये अनुभव काफी काम आएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मालिक ने भी एक टीम लिया है वही इनके साथ मुम्बई इंडियंस, हैदराबद, लखनऊ, कोलकाता की टीमो ने भी टीम लिए है। चेन्नई सुपर किंग्स ने जोहानसबर्ग की टीम को खरीदा है और उसका नाम जोहानसबर्ग सुपर किंग्स ही रखा है और अब खिलाड़ी खरीदने मे लगे हुए है।
उन्होंने अपने पुराने और पूर्व भरोसेमंद खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस को सबसे पहले लिया था और उनके ऊपर 375 हज़ार डॉलर खर्च किए है। अब ये खबर आयी है टीम ने उन्हें कप्तान भी घोषित कर दिया है और पहले सीजन मे वो जोहानसबर्ग की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे।
उन्ही के साथ और 4 खिलाड़ियों को टीम मे डायरेक्ट शामिल किया गया है और उनमें ही मोइन अली का भी नाम है। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफेन फफ्लेमिंग को ही हेड कोच बनाया गया है और सीएसके के ही पूर्व ताबड़तोड़ ऑल राउंडर अल्वी मोर्कल टीम के बैटिंग कोच बने है। सभी फैंस को उम्मीद है फ्लेमिंग और फाफ की जोड़ी मिलकर जरूर तगड़ा प्रदर्शन करेगी।
