भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी ही महत्त्वपूर्ण सीरीज अर्थात बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज करने जा रही है। नागपुर में शुरू होने जा रही इस सीरीज के लिए दोनो टीमों ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है। ऐसे में अगले कुछ दिन फैंस के लिए बड़े ही रोमांच भरे रहने वाले है।
लेकिन इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट फैंस को एक इंसान की कमी खलेगी और वह है ऋषभ पंत। पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत एक्सीडेंट की वजह से क्रिकेट से दूर हो गए है और भारतीय फैंस और टीम को उनकी बहुत कमी खलेगी।
ऋषभ पंत के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा ना होने के कारण भारत के पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव काफी नाराज हो गए और उन्होंने ऋषभ पंत के चांटा जड़ने की बात कह डाली।
उन्होंने कहा की “मैं चाहता हूं कि वह ठीक हो जाए ताकि मैं जाकर उसे थप्पड़ जड़ सकूं और कहूं कि वह अपना ख्याल रखे। उसके एक्सीडेंट की वजह से पूरी टीम सदमे में है। मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन मैं उससे नाराज भी हूं।”
कपिल देव ने आगे कहा की “आज के जमाने के युवा ऐसी गलतियां क्यों करते हैं। इसके लिए एक थप्पड़ होना चाहिए।पहला आशीर्वाद, कि उसे दुनिया का सारा प्यार मिले, भगवान उसे अच्छा स्वास्थ्य दे। लेकिन उसके बाद, माता-पिता की तरह मेरी भी यह जिम्मेदारी है कि अगर वे गलती करते हैं तो बच्चों को थप्पड़ मारें।”
