भारतीय टेस्ट टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के प्रबल दावेदार है जहाँ वो अभी दुसरे रैंक पर है। हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत है ताकि वो अपनी जगह पक्की कर पाए और फाइनल खेलते हुए दिखे।
बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए पहले दो मुकाबलों के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है जहाँ बीसीसीआई ने कुछ अनोखे फैसले किए है। ईशान किशन को ऋषभ पन्त के जगह टीम में शामिल किया गया है वही सूर्या को मौक़ा मिला है लेकिन सरफ़राज़ खान को मौक़ा नहीं मिला जिसने अभी विवाद बना दिया है।
अभी सभी लोग इस फैसले की आलोचना कर रहे है क्यूंकि सरफ़राज़ खान काफी ज्यादा अच्छे फॉर्म में है और वो लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बना रहे है। अभी चल रहे रणजी ट्रॉफी वो एकदम कमाल के टच में है जहाँ उन्होंने लगातार शतक जड़े है।
सभी एक्सपर्ट उनके समर्थन में है जहाँ अभी भारत के जाने-माने एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने भी उनके लिए समर्थन में बोला था। उन्होंने बोला की टीम इंडिया को उन्हें मौक़ा जरुर देना चाहिए जहाँ उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वो लगातार अपनी काबलियत को साबित कर रहे है।
उन्होंने बोला की “सरफराज खान क्रिकेट खेलने के लिए फिट हैं। अगर चयनकर्ताओं को स्लिम लड़के चाहिए, तो उन्हें एक फैशन शो में जाना चाहिए और कुछ मॉडलों का चयन करना चाहिए। चयन रन के आधार पर होना चाहिए न कि आकार के आधार पर।”
