विराट कोहली अभी काफी अच्छे फॉर्म में है जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे मुक़ाबले में काफी लंबे समय के बाद एक टेस्ट शतक जड़ा है। उन्होंने 1206 दिन के बाद अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा है क्योंकि उनका अंतिम टेस्ट शतक 22 नवंबर 2019 को आया था।
आपकी जानकारी के लिए बता की इस मुक़ाबले में उन्होंने 186 रनो की पारी खेली है और शतक के बाद उन्होंने अपनी पारी की गति को और भी तेज़ कर दिया था। उन्होंने अपनी इस पारी में 14 चौके भी जड़े थे और उनकी ही पारी के कारण भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में लीड ले पाई थी।
इसी शतक के साथ उन्होंने अपने कैरियर का 75वा शतक जड़ दिया है और इस शतक के साथ फैन्स की उम्मीद और भी बढ़ गई है। उनसे ये उम्मीद लगाई जाती है कि वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दे। इसी चीज को लेकर अभी हरभजन सिंघ ने भी बयान दिया है।
उन्होंने विराट कोहली पर उनके 100 शतक को लेकर कहा कि वो जरूर ही 100 शतकों का मुकाम हासिल कर लेंगे और उन्हें उम्मीद ही कि वो 100 शतक के ऊपर भी जा सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनका मानना है कि कोहली के पास काफी समय है।
उन्होंने अपने बयान में बोला कि वो अभी इस वक़्त सचिन से काफी आगे है और इसी के साथ उनकी फिटनेस भी कमाल की है जिस करण वो और भी मुक़ाबले खेलने वाले है। हरभजन सिंह ने आगे यहां तक कहा कि “कोहली की उम्र भले ही 34 की है लेकिन वह आज के 24 साल जीतने क्रिकेटर जैसे फिट है। आपको ज्यादा लगेगा लेकिन कोहली 50 और शतक भी मार सकते है।”