इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त को कुछ ज्यादा ही मौके दिए जा रहे हैं। वह लगातार अपने प्रदर्शन से निराश ही कर रहे हैं और ऐसे में फैन्स व क्रिकेट पंडितों का गुस्सा होना बिल्कुल लाज़मी है।
इसी विषय पर बात करते हुए भारत के पूर्व खिलाड़ी रितिन्दर सिंह सोधी ने ऋषभ पन्त को खूब लताड़ा है। उन्होंने कहा है कि हर चीज की एक लिमिट होती है। आखिर कब तक टीम इंडिया पन्त को यूँ ही बेवजह मौके देते रहेगी। कभी न कभी तो इस बारे में गंभीरता पूर्वक विचार किया जाना चाहिए।
ऋषभ पन्त के बारे में बात करते हुए कहा है कि “वह धीरे-धीरे टीम के लिए फायदेमंद कम और नुकसानदेह ज्यादा होते जा रहे हैं। अगर उनका यही हाल रहता है तो अच्छा होगा कि ऋषभ पन्त को हटाया जाए, इसी में टीम की भलाई है”।
“उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में मौका मिलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो भारतीय टीम यूँ ही बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स से बाहर होती रहेगी। जब आप किसी खिलाड़ी को जरुरत से ज्यादा मौके देते हैं तो परेशानियां खड़ी होती ही हैं”।
इन बातों के अलावा सोधी ने यह भी कहा है कि “अब समय आ चुका है कि ज्यादा से ज्यादा नए खिलाड़ियों को टीम में मौका मिले”। अब देखना होगा कि बीसीसीआई न्यूजीलैंड के विरुद्ध एकदिवसीय सीरीज में संजू सैमसन को कितने मौके देती है क्योंकि टी20 सीरीज में तो उन्हें हमेशा की तरह नजरअंदाज कर दिया गया था।
