क्रिकेट खबर

पूर्व भारतीय महान ऑल राउंडर इरफान पठान फैंस को एक नए रूप में आएंगे नज़र, एक नई फिल्म में एक्टिंग करके जीता सबका दिल

इरफान पठान

इरफान पठान भारत के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर में से एक थे जिन्होंने लंबे समय तक भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उस वक़्त भारत को तेज गति के गेंदबाज़ वाले ऑल राउंडर कम ही मिलते थे और उस समय मे इन्होंने अपनी एक अलग ही जगह बनाई। भारत को पहले टी20 विश्वकप का विजेता बनाने में भी उनका काफी बड़ा योगदान था।

उन्होंने भारत के तरफ से टेस्ट में 100 विकेट चटकाई है वही 1105 रन भी बनाए है। वही अगर बात की जाए ओडीआई और टी20 की तो दोनों में उनके नाम 173 और 28 विकेट है। ओडीआई में उन्होंने 87 पारी में कुल 1544 रन बनाए है। टी20 में मात्र 14 परीयों में उनके नाम बस 1732 रन है क्यूंकि उन्हें बहुत कम ही बल्लेबाज़ी मिल पाती थी।

रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने कमेंट्री करना शुरू कर दिया और अभी भारत के जाने माने हिंदी कमेंटेटर भी है लेकिन फैंस ने हाल ही में उनका एक नया रुप देखा है जिसमे अब इरफान पठान ने एक मूवी में अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। वो तमिल मूवी कोबरा में अपना डेब्यू कर रहे है।

31 अगस्त को उनकी मूवी रिलीस हो रही है जिसमे इन्होंने डायरेक्टर अजय गनामुथु के नेतृत्व मे काम किया है। 25 अगस्त को इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीस हुआ था जोकि एक काफी अच्छी मूवी का उम्मीद दे रही थी। उन्होंने इस मूवी में टर्की के एक इंटरपोल एजेंट का रोल निभाया है और उनके साथ चियान विक्रम और श्रीनिधि शेट्टी जैसे कलाकार शामिल है।

इरफान ने 19 साल में अपने क्रिकेट के डेब्यू से लेकर कमेंट्री से लेकर अब फ़िल्म में एक्टिंग तक सबको बड़े अच्छे से निभाया है और उनजे एक सच मे ऑल राउंडर होने का उधारण दिया है जहाँ वो सभी काम बहुत ही अच्छे से कर सकते है। उन्होंने भारत के तरफ से खेलते हुए सबके दिल मे अपनी एक पहचान बनाई और अब वो इस फ़िल्म से अपनी एक अलग पहचान बनाकर लोगो के दिल को जीतना चाहेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top