भारतीय टीम जब 25 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ इस दौरे का पहला एकदिवसीय मैच खेल रही थी उस मैच में एक शानदार वाकया हुआ था। सुनील गावस्कर और साइमन डुल कमेंट्री करते हुए उस वक़्त बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन और शुबमन गिल के बारे में बात कर रहे थे।
इस दौरान सुनील गावस्कर ने अपने साथी कमेंटेटर साइमन डुल को उनका 4 साल पुराना बयान याद दिलाया जब उन्होंने कहा था कि शुबमन गिल पृथ्वी शॉ से अच्छे बल्लेबाज हैं। यह तब हुआ था जब भारत की अंडर 19 टीम विश्वकप खेलने न्यूजीलैंड गई थी।
इस समय पृथ्वी शॉ इंडियन टीम के कप्तान थे जबकि शुबमन गिल ने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का सम्मान हासिल किया था। इस टूर्नामेंट में साइमन डुल कमेंटेटर थे और उन्होंने शुबमन गिल की बल्लेबाजी का लोहा माना था।
इसी समय उन्होंने शुबमन गिल को पृथ्वी शॉ से ज्यादा बेहतर बल्लेबाज बताया था। यह उस समय एक बहुत बड़ा बयान माना गया था। बाद में जब सुनील गावस्कर ने डुल के इस बयान को सुनते हुए उनसे मैसेज के जरिए पूछा था कि शुबमन गिल और पृथ्वी शॉ में वाकई आपको कौन सा बल्लेबाज ज्यादा काबिल लगता है।
इस पर भी साइमन ने गिल का नाम लिख कर गावस्कर को रिप्लाई दिया था। इसी बात को सुनील गावस्कर ने 25 नवंबर को साइमन डुल को याद दिलाया। उस दिन शुबमन गिल और शिखर धवन दोनों ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्द्धशतक जमाया था।
हालांकि साइमन डुल ने यह माना भी कि वाकई उन्हें शुबमन गिल 4 साल पहले ही पसंद आ गए थे और उन्होंने समझ लिया था कि आगे जाकर वह एक बड़े खिलाड़ी में तब्दील होने वाले हैं। वह आज भी अपनी बात पर कायम हैं और शुबमन गिल को आज अच्छा प्रदर्शन करते हुए भी देख रहे हैं।
