ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेट टीम के इस युवा बल्लेबाज ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहें पांचवे और सीरीज के निर्णायक मुकाबले में न सिर्फ उन्होंने परेशानी में खड़ी भारतीय पारी को संभाला साथ ही शतक जड़कर अपने नाम नए रिकॉर्ड्स दर्ज किए।
ऋषभ पंत ने 111 गेंदों पर 20 चौके और 4 छक्के जड़ 146 रन बना डाले। साथ ही उन्होंने जडेजा के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी कर मैच में टीम की स्थिति को मजबूत बनाया। एक ओर जब हर तरफ सभी पंत की इस बेहतरीन पारी के लिए तारीफ कर रहे थे तो वही दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने इसे गेंदबाजों की कमी बताई।
मोहम्मद आसिफ ने कहा की “पंत ने कोई चमत्कार या अच्छी पारी नही खेली यह तो इंग्लैंड के गेंदबाजों की गलती थीं की उन्होंने अच्छी गेंदबाजी नही की। पंत की बल्लेबाजी में काफी गलतियां थी। उनका बायां हाथ तो ढंग से काम भी नहीं कर रहा था इसके बावजूद उन्होंने सेंचुरी लगा दी क्योंकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हे उनके कमजोर क्षेत्र में गेंदबाजी नही की।”
मोहम्मद आसिफ ने आगे बताया की बेन स्टोक्स और टीम ने पंत और जडेजा के खिलाफ सही रणनीति नहीं बनाई इसलिए उन्होंने रन बनाए। वही बात करे मैच की तो दूसरे दिन के अंत तक भारत ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली हैं। दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर सिर्फ 81 रन बनाए।