भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर और एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ही भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराने में सफलता प्राप्त की।
उनके इस प्रदर्शन से काफी लोग प्रभावित हुए और हार्दिक पांड्या की काफी तारीफ की। इसी क्रम में पाकिस्तान की टीम के ही एक पूर्व कोच ने भी हार्दिक पांड्या के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। पाकिस्तान की टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की और उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस से की।
मिकी आर्थर जो की पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के कोच रह चुके है ने पांड्या की तुलना जैक कैलिस से करतें हुए कहा की “हार्दिक पांड्या एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनके गेंद और बल्ले से प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है की भारत 11 नही बल्कि 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है।”
उन्होंने आगे कहा की ” यह मुझे मेरे समय के जैक कैलिस की याद दिलाता है। आपके पास एक ऐसा खिलाड़ी होना जो की प्रमुख रूप से 4 ओवर गेंदबाजी भी कर सके और साथ ही टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सके। ऐसे खिलाड़ी 1 में ही 2 के बराबर होते है। वह नाजुक स्थिति में खेलते है और दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन करते है।”
हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन उनकी तारीफों को सत्यापित कर रहा हैं। भारत का अगला मुकाबला अब हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ होगा जिसमे भी देखना होगा की वह और कितना बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन कर पाते हैं।
