टी 20 विश्वकप की शुरुआत से पहले इसकी प्रबल दावेदार बताई जा रही टीम पाकिस्तान की इस विश्वकप के शुरुआती दो मुकाबलों में पाकिस्तानी की टीम को बहुत नजदीकी हार मिली है। अब पाकिस्तान के इस विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो गई है।
अब पाकिस्तान को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा और अगर ऐसा नहीं हो पाता तो पाकिस्तान की टीम इस विश्वकप से जल्दी ही बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान की टीम को कल जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तानी समर्थक बहुत नाराज़ हो गए है और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे है।
लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को भी अब अपने निशाने पर ले लिया है और टीम के खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें दोषी ठहरा कर बहुत खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने उनको अपने पद से इस्तीफा देने तक की बात कह डाली।
इस विश्वकप की शुरुआत से पहले भी उन्होंने जब पाकिस्तान की टीम ने स्क्वॉड की घोषणा की थी तो उस समय इस स्क्वॉड को घटिया बताते हुए ट्रॉल किया था और ट्विटर पर लिखा था कि “चीफ सिलेक्टर्स की चिप अर्थात घटिया सिलेक्शन”। अब उन्होंने कल की हार के बाद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए एक बार फिर उन्हें अपने निशाने पर लिया है।
मोहम्मद आमिर ने अपने ट्वीट में लिखा की “मैं प्रथम दिन से यह कह रहा था की टीम का सिलेक्शन ढंग से नहीं हुआ हैं। लेकिन अब इस चीज की जिमीदारी कौन लेगा। मेरे हिसाब से अब समय आ गया है की यह जो पीसीबी के अध्यक्ष खुदा बनकर बैठे है और चीफ सेलेक्टर्स से छुटकारा पाने का।”