भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच इस समय मैदान से अलग ही एक युद्ध चल रहा है। यह युद्ध है एशिया कप को लेकर। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस बात से अब साफ इंकार कर दिया है की किसी भी हालत में एशिया कप के लिए पाकिस्तान नही जाएगी।
एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने भी यह बता दिया है की एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट्स काफी बौखला गए है और इसे लेकर काफी विवादित बयान दिए है।
इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियादाद ने भी एक विवादित बयान देते हुए भारतीय टीम के खिलाफ जहर उगला और भारतीय टीम को डरपोक बताया। उन्होंने कहा की “मैंने पहले से यही कह रहा हूं अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नही आना चाहे तो भले ही भाड़ में जाए इससे हमें कोई परेशानी नहीं है। यह आईसीसी की जिम्मेदारी है की भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजे अगर वह ऐसा नहीं कर सकते तो उनका क्या फायदा।”
उन्होंने आगे कहा की “भारत डरपोक है। पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से भारत को यह डर है की अगर भारतीय टीम हार जाए तो उनके फैंस और देशवासियों को यह बर्दाश्त नहीं होगा और उनकी गजब बेज्जती होगी।आईसीसी द्वारा हर टीम के लिए समान नियम बनाने चाहिए, चाहे वे कितने भी मजबूत क्यों न हों। भारत क्रिकेट को चलाता होगा लेकिन अपने घर में हमारे यहां और दुनिया में उनकी मनमानी नही चलेगी।”
