भारतीय क्रिकेट टीम अब आगामी एशिया कप को तैयारी में जुट गई है। इसके लिए भारतीय टीम का एलान भी हो गया है। इस बार की टीम में काफी युवाओं को मौका मिला है साथ ही कई अनुभवी खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी हुई है। लेकिन इनमे से कुछ खिलाड़ियों का चूना जाना एक चर्चा का विषय है।
इसी क्रम में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का भी एशिया कप के लिए टीम में होना एक चर्चा का विषय बना हुआ है। अश्विन आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से तो ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हालंकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको एक बार का हैरान कर दिया। अश्विन पिछले वर्ष हुए टी 20 विश्वकप में भी टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
भारतीय टीम की एशिया कप की इस बार की स्क्वॉड में 2 प्रमुख स्पिन गेंदबाज और 3 स्पिन ऑलराउंडर है। इनमे युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, रविंद्र जडेजा और दीपक हुडा को शामिल किया है। ऐसे में पूर्व सेलेक्टर किरन मोरे ने रविचंद्रन अश्विन को अच्छा प्रदर्शन नहीं देने के बावजूद भी मौका मिलने पर सवाल खड़े किए।
किरन मोरे ने कहा की ” मुझे इस बात की हैरानी है की अश्विन इस टीम में कैसे आए है? उन्हे हर बार मौका मिल रहा है। पिछले टी 20 विश्वकप में भी उन्हें शामिल किया लेकिन खिलाया नही। उनका आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। शमी को या फिर अक्षर पटेल को उनके स्थान पर मौका मिलना चाहिए था। अक्षर पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे है। शमी विकेट टेकिंग गेंदबाज है।”
