कल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने आगामी माह शुरु होने वाले टी 20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने भारत की कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत स्क्वॉड का निर्माण किया । लेकिन फिर भी इस स्क्वॉड में बहुत से एक्सपर्ट्स को कमियां नजर आ रही है।
इसी क्रम में पूर्व भारतीय सेलेक्टर और कप्तान रह चुके के श्रीकांत ने भारत की बॉलिंग लाइन अप को लेकर सवाल खड़े किए है। भारत ने अपनी टीम में प्रमुख तेज गेंदबाजों के रूप में अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को शामिल किया है।
वही भारत ने बैकअप प्लेयर के रूप में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को तेज गेंदबाजी के लिए टीम में शामिल किया है। के श्रीकांत के अनुसार भारतीय टीम को हर्षल पटेल की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करना चाहिए था। हालांकि मोहम्मद शमी पीछले काफी समय से टी 20 अंतर्राष्ट्रीय नही खेले लेकिन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया ।
के श्रीकांत ने कहा की “मोहम्मद शमी मुख्य टीम में होना चाहिए था। हम ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाले है। ऑस्ट्रेलिया की पिच में उछाल है और वहा शमी अच्छी गेंदबाजी कर सकते है। अगर वह टीम में रहते तो टीम पहले तीन ओवर्स में ही 2 विकेट निकाल लेती। हम उन्हें क्यों नहीं ले रहे है ?”
साथ ही उन्होंने हर्षल पटेल को टीम में लेने के ऊपर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा की “हर्षल पटेल की टीम को क्या जरूरत है? हमारे पास बुमारह, भुवनेश्वर और अर्शदीप जैसे गेंदबाज है। इनके साथ हमे शमी को टीम में रखना चाहिए था। उन्होंने अबतक ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है।”
