पाकिस्तान के दो पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और अहमद शहजाद एक लाईव शो के दौरान ही एकदूसरे से उलझ पड़े और इस गरमा-गर्मी में इन दोनों पूर्व खिलाड़ियो के बीच काफी कहा सुनी भी हुई। इन सीनियर पूर्व क्रिकेटर्स के इस बचकाने व्यव्यहार को देख कर फैन्स हैरान हो गए।
दरअसल हुआ यूं कि शमा टीवी के शो गेम सेट मैच पर यह दोनों खिलाड़ी चर्चा के लिए मौजूद थे। इसी दौरान शाहिद अफरीदी ने अहमद शहजाद के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने अपनी कप्तानी के दौरान शहजाद को कई मौके दिए।
जब वो रन नहीं बना पाते थे उसके बाद भी मैंने उनका साथ दिया क्योंकि उनकी काबिलियत का कोई और ओपनर मुझे नजर नहीं आ रहा था। लेकिन मेरा यह साथ देना उनके लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि मेरी वजह से वह कई लोगों के निशाने पर आ गए।
जिस पर अहमद शहजाद ने जवाब देते हुए कहा कि “मैं आपको बड़ा भाई मानता हूँ और आप मुझे कुछ भी बोल सकते हो। कभी कभी आपकी बातें मुझे चोट पहुंचाती हैं लेकिन फिर भी मैं आपकी बातें सुन लेता हूँ। इसके अलावा अहमद शहजाद ने यह आरोप भी लगाया कि वह रन बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाता है।
I used to support Ahmad Shahzad because i was not getting such an opener in Pakistan at that time, Shahid Afridi @iamAhmadshahzad @SAfridiOfficial #AhmedShehzad #ShahidAfridi pic.twitter.com/PCA7bnPXqf
— Zainab_shahzadian19 (@iamZainab_19) July 26, 2022
जब पीएसएल में टीमें उन्हें चुनना चाहती हैं तो फिर किसके कहने पर ऐसा नहीं हो पाता। आपको बता दें कि इससे पहले भी अहमद शहजाद कई बार यह आरोप लगा चुके हैं कि उन्हें पीएसएल में भाग लेने से एक साजिश के तहत हमेशा रोका जाता रहा है।