इंग्लैंड में भारत और लीसेस्टरशायर 11 के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय वार्मअप मैच में युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी भारतीय टीम के साथ एक नेट बॉलर के रूप में जुड़े हुए हैं। यह मैच अभी चल ही रहा है और एक दिन का खेल इस मैच में और शेष बचा है।
इसी के दौरान मैच देखने के लिए मैदान में पहुंचे कुछ भारतीय मूल के फैंस ने अपने पास ही मौजूद गेंदबाज कमलेश नागरकोटी से आग्रह किया कि वह आकर फैन्स के साथ तस्वीरें खिंचवा लें। पर कमलेश नागरकोटी को इस काम में शायद दिलचस्पी ना हो इसलिए उन्होंने इस आग्रह पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
जिसके बाद भी फैन्स मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे और बार-बार उन्हें बुला रहे थे। एक फैन ने तो यह भी कहा कि वे जॉब छोड़ कर इतनी दूर आये हैं और यह (कमलेश नागरकोटी) एक फोटो नहीं लेने दे रहा साथ में। जिसके जवाब में विराट कोहली ने यह कहा कि “वह यहां मैच खेलने के लिए आया है, तस्वीरें लेने के लिए नहीं आया है”।
इसके अलावा भी विराट कोहली ने कुछ और बातें कहीं लेकिन वह साफ साफ सुनाई नहीं दे पा रहा था। इस वीडियो के सोशल मीडिया अकाउंट पर आने के बाद यह काफी वायरल हो गया है और फैन्स इस पर जम कर प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं।
Man In Crowd Insulting @Kamleshnagark13 And Shouting When He Was On Field In Yesterday's Match. @imVkohli Heard And He Came to Ask That Man Why You Misbehaving With Him He Is Here For Match Not For You.
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) June 25, 2022
#KamleshNagarkoti #ViratKohli#LEIvIND @leicsccc pic.twitter.com/uMzCGu4bFq
अक्सर कुछ फैन्स इस तरह का व्यव्यहार खिलाड़ियों के साथ करते हुए नजर आ जाते हैं। वो ये नहीं समझते कि सामने वाले की भी अपनी मर्जी होती है और उसे एक ही बात के लिए इस तरह से परेशान करना कहीं से भी उचित नहीं है।