बीसीसीआई की ओर से एक बयान जारी किया गया था जिसमें बीसीसीआई के सचिव और एशियन काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने यह साफ़ कर दिया कि भारतीय टीम 2023 का एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।
यह फैसला बीसीसीआई की मीटिंग के बाद लिया गया और साथ ही यह भी कहा गया कि एशिया कप को किसी न्यूट्रल जगह पर आयोजित करवाया जाएगा तभी भारतीय टीम अगले साल के एशिया कप में भाग लेगी।
बीसीसीआई के इस बयान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदर तहलका मचा दिया है। इस अपमान से बौखलाई पीसीबी ने यह बयान जारी किया है कि अगर भारतीय टीम ऐसा करती है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी कुछ कड़े कदम जरूर उठाएगी।
पीसीबी का कहना है कि यदि ऐसा होता है तो वे एशियन क्रिकेट काउंसिल से खुद को अलग कर लेंगे और साथ ही वे 2023 में भारत में आयोजित होने जा रहे एकदिवसीय विश्वकप का भी बहिष्कार उसी प्रकार करेंगे जैसा बीसीसीआई पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप का करने वाली है।
यह नया विवाद आगे जाकर कौन सा मोड़ लेने वाला है यह देखना दिलचस्प होगा। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप का आगाज हो चुका है और भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को एकदूसरे के खिलाफ खेलते हुए इस टूर्नामेंट में अपने यात्रा की शुरुआत करने वाली हैं।