भारत के पूर्व विश्व विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर ने हाल ही अपने दिए गए बयान में बीसीसीआई को एक अहम सलाह दे दी है। दरअसल भारतीय टीम के टी20 विश्वकप में असफल होने के बाद बड़ी संख्या में फैन्स ने कोच बदलने की बात की थी।
फैन्स के अनुसार यह भारतीय कोच टीम इंडिया को आईसीसी के महत्त्वपूर्ण टूर्नामेंट में सफलता नहीं दिलवा पा रहे हैं जबकि गैरी कस्टर्न नामक विदेशी कोच ने हमें 2011 का विश्वकप जितवाया था। इसलिए अब भारतीय कोच को जगह विदेशी कोच को नियुक्त किया जाना चाहिए।
इसी के विरोध में बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा है कि विदेशी कोचों के चक्कर में हमें नहीं पड़ना चाहिए। वे भारतीय टीम को फायदा तो नहीं दिलवा पाएंगे उल्टा और बर्बाद ही कर देंगे। इसलिए ऐसा करने के बारे में सोचना भी गलत है।
गौतम गंभीर ने यह भी कहा है कि 2007 में हमने एक भारतीय कोच लाल चंद राजपूत के अंदर ही टी20 विश्वकप जीता था और फिर सीबी सीरीज भी जीती थी। इसलिए ऐसा नहीं है कि भारतीय कोच के रहते हुए बड़े ट्रॉफी नहीं उठाए जा सकते हैं।
इसलिए गौतम गंभीर ने भारतीय कोचों के ऊपर ध्यान देने की ही सलाह दे डाली है। हालांकि यह बात भी सही है कि सिर्फ कोच के होने से कुछ नहीं हो सकता। असल में वे खिलाड़ी ही होते हैं जिनके प्रदर्शन से सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है।
