एक बहुत ही निराशाजनक सेमीफाईनल के बाद भारतीय टीम टी20 विश्वकप से बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम पर थोड़ा भी रहम नहीं किया और 10 विकेट से इस बड़े मुकाबले को जीत बैठे हैं। टीम इंडिया की इस हार के बाद फैन्स हद से ज्यादा दुखी हैं।
एक और बार भारतीय टीम आईसीसी के महत्वपूर्ण नॉकआउट मैच में बदकिस्मत निकली है। इस दुखदाई मैच के बाद कई फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी की याद आ रही है। जिनके नाम एक कप्तान के रूप में तीनों आईसीसी की ट्रॉफी हैं।
हमेशा एमएस धोनी की आलोचना करने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक हैरतअंगेज बयान देते हुए धोनी की तारीफ की है और कहा है कि “एक रिकॉर्ड जो कप्तान धोनी के पास हमेशा रहने वाला है वो है आईसीसी के तीनों मुख्य टूर्नामेंट की ट्रॉफी”।
आज के समय में किसी कप्तान के लिए एक आईसीसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा ज़माना असंभव होता है तो ऐसे में सवाल ही पैदा नहीं होता कि कोई कप्तान आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट (टी20 विश्वकप, एकदिवसीय विश्वकप, चैंपियन्स ट्रॉफी) जीत पाए।
गौतम गंभीर के इस बयान से काफी लोग सहमत भी होंगे। हमेशा से कई लोग धोनी को बस एक खुशकिस्मत कप्तान कहते आए हैं पर आज भारत की हार के बाद कुछ लोगों को एहसास हो रहा है कि बड़े टूर्नामेंट जीतना सिर्फ खुशकिस्मती से ही सम्भव नहीं है।
