भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 की एक दमदार शुरुआत की है, जहां उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी 20 और ओडीआई सीरीज में जीत दर्ज की है। टी 20 सीरीज में 2-1 तो वही ओडीआई सीरीज में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया है।
वही सबसे ज्यादा अगर किसी के प्रदर्शन से फैंस खुश हुए तो वह है विराट कोहली। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले और तीसरे ओडीआई में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और भारत की जीत के एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से भी नवाजा गया।
लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के अनुसार विराट कोहली इस प्लेयर ऑफ द सीरीज के हकदार नहीं थे। गौतम गंभीर के अनुसार विराट कोहली को अपना यह अवार्ड सिराज के साथ बांटना चाहिए था क्योंकि जितनी यह सीरिज जीतने में विराट कोहली की भूमिका है उतनी ही सिराज की।
उन्होंने कहा की “सिराज ने कोहली के बराबर का प्रदर्शन किया। हम पता है कि हम अक्सर बड़े शतक लगाने वाले बल्लेबाज की तरफ आकर्षित होते है लेकिन इन बैटिंग पिचों पर सिराज ने जो गेंदबाजी की वह असाधारण थी। इसलिए कोहली को मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड सिराज के साथ बांटना चाहिए था।”
